देवां रोड पर सड़क किनारे अज्ञात युवक का मिला शव

मृतक की पहचान के लिए मोबाइल फोन के आधार पुलिस जांच जारी

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के देवां रोड स्थित सड़क किनारे अचेत अवस्था युवक पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को एम्बुलेंस के माध्यम से लोहिया अस्पताल भिजवाया जहां डाॅक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। आपको बता दें कि रविवार सुबह 8ः30 बजे देवां रोड स्थित सड़क किनारे अचेत अवस्था में 30 वर्षिय युवक पड़ा मिला। रास्ते से गुजरने वाले राहगीर व काॅलोनीवासियों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते वहां पर हजारों की संख्या में भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अचेत अवस्था में पड़े युवक को लोहिया अस्पताल भिजवाया जहां डाॅक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक आसपास के लोगों को बुलाकर युवक के पहचान कराने की कोशिश की गई, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। युवक के पास मौजूद मोबाइल फोन के आधार पर जानकारी की जा रही है। युवक की उम्र 30 वर्ष के करीब लग रही है। इंस्पेक्टर का कहना है कि युवक कहां का रहने वाला था इसके बारे में जानकारी एकत्र की जा रही। पुलिस के मुताबिक मृतक के पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला। शव को अस्पताल की मर्च्युरी में रखा गया है। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने आसपास के थानों और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित कर दिया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post