यूपी में बदला मौसम का मिजाज, झमाझम हो रही बारिश
लखनऊ। राजधानी में मंगलवार दोपहर बाद से शुरू बारिश ने अस्पतालों की व्यवस्थाओं की पोल खोल दिया। टिनशेड में बनी इमरजेंसी में पानी टपकने लगा तो कही पर बारिश का पानी घुस गया। इससे मरीज व तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई प्रयास बाद भी जलनिकासी की व्यवस्था नहीं हो सकी। मार्ग पर जलभराव होने से उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी। अस्पताल परिसर के बाल रोग विभाग के क्रीडा स्थल पास जलभराव हो गया। सिविल अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग के दूसरे तल पर छत से कई जगह पर पानी टपकने लगा था। अस्पताल प्रभारियों का कहना है जिस जगह से भी पानी टपकने की शिकायत मिली हैं वहां पर समस्या का निराकरण कराया जा रहा है। बारिश से नाले-नालियां चोक होने से पुराने शहर सहित कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। सआदतगंज कोतवाली के पास सड़क पर पानी भर गया, जिसके चलते गाड़ियां बंद हो जा रही है और खींच ले जाना पड़ रहा है। कई लोग पानी में गिरकर चोटिल भी हो गए। लोगों का कहना है कि जलभराव न हो उसको लेकर यहां पर पुलिया बनाई जानी थी लेकिन वह नहीं बनाई गई। अवध विहार योजना में भागीरथी एंक्लेव के सामने की सड़क पर भी जलभराव हुआ। जानकीपुरम विस्तार, कल्याणपुर, इंदिरा नगर, कपूरथला चैराहा, डालीगंज अंडर पास, मवैया अंडर पास और गोमती नगर के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भरा।
Tags
Lucknow