मलिहाबाद कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर एक मकान में चल रही थी अवैध असलहे की फैक्ट्री

हथियारों का जखीरा सहित हिरन की खाल बरामद, एक असलहा तस्कर को किया गिरफ्तार

लखनऊ। मलिहाबाद थाना क्षेत्र स्थित मिर्जागंज गांव में गुरुवार देर शाम एक मकान में छापेमारी कर काफी दिनों से चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर 68 वर्षीय असलहा तस्कर हकीम सलाउद्दीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मौके से भारी मात्रा में अवैध असलहा, अलग-अलग बोर के सैकड़ों कारतूस, बांका व छूरी के अलावा हिरन की खाल बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार तस्कर सलाउद्दीन मलिहाबाद कोतवाली से कुछ दूरी पर स्थित मकान में अवैध असलहे की फैक्ट्री चला रहा था, लेकिन पुलिस को जरा भी भनक नहीं लग पाई थी। मलिहाबाद थाना क्षेत्र स्थित मिर्जागंज और मलिहाबाद कोतवाली की दूरी सौ से डेढ़ सौ मीटर की दूरी है। वहां का रहने वाला हकीम सलाउद्दीन मकान में काफी दिनों से अवैध असलहा फैक्टरी चला रहा था, लेकिन स्थानीय पुलिस को जरा भी भनक नहीं लग सकी थी। मुखबिर की सूचना पर गुरुवार देर रात मलिहाबाद और रहिमाबाद थाने की संयुक्त पुलिस टीम छापेमारी की पुलिस को पता चला कि यहां तो भारी मात्रा अवैध असलहा का जखीरा है। यह माजरा देख मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी सकते में आ गए। कई घंटे की छानबीन के बाद भारी संख्या में अवैध असलहे और कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने मौके से तस्कर हकीम सलाउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मौके से भारी मात्रा में अवैध असलहे व असलहा बनाने के उपकरण भी भारी संख्या में बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस को मौके से हिरन की खाल भी बरामद हुई है। एडीसीपी नॉर्थ जितेंद्र दुबे के का कहना है गुरुवार देर शाम महिलाबाद पुलिस को मिर्जागंज गांव में एक हकीम के घर असलहे होने की जानकारी मिली। इस पर एसीपी मलिहाबाद और दोनों थानों की पुलिस ने घर पर छापा मारा। इस दौरान हकीम सलाउद्दीन, उसकी पत्नी और बेटी मौजूद थी। बताया जा रहा है कि आरोपी सलाउद्दीन हकीमी दवाखाना चला कर उसकी आड़ में गोरखधंधा चला रहा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post