मसौली, बाराबंकी। प्रमुख सचिव पंचायती राज अनिल कुमार ने गुरुवार को ग्राम पंचायत सफदरगंज मे कराये गये विकास कार्यो का निरीक्षण करते आवश्यक दिशा निर्देश दिये। गुरुवार को ग्राम पंचायत सफदरगंज पहुंचे प्रमुख सचिव पंचायती राज अनिल कुमार सिंह , अयोध्या मंडल के डी डी अरविन्द कुमार ने पंचायत भवन, आर. आर.सीध्सेग्रीगेशन शेड, अन्त्येष्टी स्थल का जायजा लिया । प्रमुख सचिव ने पंचायत भवन निरीक्षण के दौरान पंचायत सहायक सुलोचना वर्मा से भुगतान संबंधित जानकारी ली व कैसे कार्य को मेंटेन करती है उस विषय में जानकारी लेते हुए पंचायत भवन द्वारा आम जन मानस को प्रदान की जा रही मूल- भूत सुविधाओं की जानकारी ली आर आर सी सेंटर में नाडेप, कूड़े प्रबंधन का पृथक्करण कचरा किस तरीके से छांटा जाता है एवं कूड़े का निस्तारण कैसे किया जाता है इसकी जानकारी ग्राम सचिव द्वारा दी गई। तस्पश्चात अन्त्येष्टी स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान डीडी पंचायत अयोध्या मण्डल अरविन्द कुमार, डीपीआरो नीतेश भोंडेले , खण्ड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव एडीपीआरओ राम आसरे, बीडीओ, डीसी एसबीएम, एडीओ पंचायत जानकी राम ग्राम प्रधान, रामलली सचिव कमलेश कुमार सी ई प्रदीप कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
Tags
Barabanki