बी-फार्मा छात्र ने की आत्महत्या, दो पन्नों का सुसाइड नो बरामद

काॅलेज प्रशासन के प्रैक्टिकल देने से रोकने पर किया सुसाइड

लखनऊ। चिनहट थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक शुभम कुमार 22 पुत्र जगत नारायण जो कि रायबरेली का रहने वाला था। पुलिस ने युवक के कमरे से दो पन्नों का सुसाइड नोट बरामद किया। जिसमें उसने अपनी इस आत्महत्या की वजह लिखी कि आखिर उसने आत्महत्या क्यूं कर ली। पुलिस को जो सुसाइड नोट मिला उसमें उसने अपनी पूरी बेवसी बयां करते हुए लिखा था कि मैंने अपनी फीस काॅलेज में जमा कर दी थी, जो काॅलेज प्रशासन के सिस्टम पर नहीं दिख रही थी। कई बार मैने उसे ठीक कराने की कोशिश की लेकिन सही नही हो पाया। जिसकी वजह से मुझे प्रैक्टिकल एग्जाम में बैठने नहीं दिया गया। मेरे दिमाग में तरह तरह की बातें चल रही थीं, मेरे बारे में मेरे दोस्त क्या सोचेंगे, यही सब सोचकर मैं परेशान था और मैंने यह फैसला लिया। सभी लोग मुझे माॅफ कर देना मैं परेशान होकर ऐसा करने जा रहा हूँ। यह मामला चिनहट थाना क्षेत्र में जैनाबाद स्थित समपर्ण कॉलेज ऑफ फार्मेसी का है जहां युवक ने हाॅस्टल के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। थाना प्रभारी चिनहट के अनुसार गुरूवार को सूचना मिली कि जैनाबाद स्थित समपर्ण कॉलेज ऑफ फार्मेसी में एक युवक ने अपने हाॅस्टल के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम मे लिए भेजा दिया। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसे कब्जे में लेकर जांच पड़ताड़ जारी है। मृतक युवक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है आगे की कार्रवाई परिजनों की तहरीर के आधार पर की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post