शहीद पथ पर भीषण सड़क हादसा, व्यापारी की मौत, दो घायल

बनारस से उन्नाव जाते वक्त हुआ भीषण सड़क हादसा

लखनऊ। बिजनौर थाना क्षेत्र में बनारस से उन्नाव जाते समय शहीद पथ आउटर रिंग रोड पर अल्टो कार अज्ञात वाहन में पीछे से जा घुसी। इस भीषण सड़क हादसे में कार चालक रिजवान (35) की मौके पर मौत हो गई। वहीं कार में सवार साथी शादाब (22) और जहीर (45) गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरोजनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां डाॅक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया। बिजनौर थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना सुबह करीब 4ः45 बजे की है। यह घटना शहीद पथ आउटर रिंग रोड पर हुई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अल्टो कार किसी अज्ञात वाहन से पीछे से जा टकराई। जिससे कार चालक की मौत हो गई, और कार में सवार दो लोग घायल हो गए। क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से सड़क के किनारे से हटवा दिया गया है। मृतक व्यापारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायलों की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है। आस पास के लोगों और सीसीटीवी फुटेज से जांच पड़ताल जारी है। आगे की कार्रवाई तहरीर के आधार पर की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post