कार में अचानक ब्रेक लगाने से मोटरसाइकिल सवार दो घायल

कार चालक मौके से फरार, एक के सिर में चोट लगने से लखनऊ रेफर

बाराबंकी। फतेहपुर थाना क्षेत्र के धौंसारपुरवा गांव के पास सड़क हादसे में दो युवक घायल हो गए। घायल युवकों को पास ही निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टर ने एक गंभीर घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दूसरे का प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। आपको बता दें कि फतेहपुर के रामनगर रोड स्थित धौंसारपुरवा गांव के पास एक कार तेज रफ्तार से आ रही थी। वहीं पीछे से मोटरसाइकिल सवार विनीत कुमार 27 और राहित मिश्रा 19 आ रहे थे। कार चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे कार के पीछे मोटरसाइकिल सवार दो युवक जा भिड़े। मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक घायल हो गए। लोगों ने घायलों को पास ही स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां डाॅक्टर देशराज ने बताया कि विनीत के सिर और चेहरे पर चोटें आई हैं। जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दूसरे का प्राथमिक उपचार करने के बाद घर भेज दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post