पवन होटल में सिलेंडर से लगी अचानक आग धू-धू कर सारा जला समान हजारों का हुआ नुकसान

कोठी, बाराबंकी। कोठी चैराहा स्थित राम जानकी मंदिर के सामने पवन होटल में शनिवार करीब 3 बजे अपराह्न् अचानक सिलेंडर में आग लग गई आग की लपटों ने भयानक रूप ले लिया जिसे देखकर चैराहे पर अफरा तफरी मच गई। इसकी सूचना पर थाना समाधान दिवस में शामिल पुलिसकर्मी, फरियादी व स्थानीय लोग सड़क पर आ गए। लेकिन सिलेंडर आग से किसी ने आग बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। आग की लपटों ने पूरे होटल को अपने आगोश में ले लिया और धू-धू कर जल गया इस दौरान होटल में रखी हुई खाद्य सामग्री, हजारों रुपए की नगदी, बर्तन लकड़ी की गुमटी, बेंच व कुर्सी आदि जलकर नष्ट हो गया। मगर लौ धीमी होने पर कोठी थाने के पुलिसकर्मी व स्थानीय लोग बालू, पानी से आग पर काबू पाया। घटना कोठी चैराहा निवासी पवन मिश्र के होटल में घटित हुई। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा अभी हाल ही में पवन मिश्रा अपने एक साथी के साथ 3 दिन पर्व तीर्थ यात्रा साइकिल से रवाना हुए इन्हीं का छोटा भाई गोलू मिश्रा और उसकी भांजी होटल में काम कर रहे थे वही गोलू मिश्रा हैंडपंप पर पानी भरने गए थे इतने में सिलेंडर से अचानक आग लग गई और धू-धू सारा सामान जल गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post