फतेहपुर, बाराबंकी। शुक्रवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान हंश कुमार उर्फ सकन्नी के रूप में हुई है, जो फतेहपुर थाना क्षेत्र के कंदरौला गांव के रहने वाले थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार हंश कुमार उर्फ सकन्नी मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के कैथा गांव में अपने रिस्तेदारो के यहां तेरहवीं संस्कार में शामिल होने जा रहे थे।बेलहरा-महमूदाबाद मार्ग पर कैथा पावर हाउस के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।राहगीरों ने घायल हंश कुमार के मोबाइल से उनके रिश्तेदारों को सूचना दी मौके पहुंचे रिस्तेदारो ने स्थानीय पुलिस को दुर्घटना जानकारी दी और एम्बुलेंस की मदद से घायल को उपचार के लिए फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के बड़े भाई अम्बरीष के अनुसार, हंश उर्फ सकन्नी पिछले 15 वर्षों से अपने बड़े बेटे सूरज के साथ लखनऊ के खरगापुर में रहकर मजदूरी करते थे। करीब तीन साल पहले उनकी पत्नी और दो बेटे अलग हो गए थे, जो वर्तमान में पंजाब की एक फैक्ट्री में काम करते हैं।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। देर रात अस्पताल पहुंचे मृतक के बेटे और परिवार के अन्य सदस्य में शोक लहर छा गई है।
Tags
Barabanki