तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, युवक घायल

बाराबंकी। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने धोधियानी निवासी राजलाल को की मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। डाॅक्टर देशराज ने बताया कि युवक के शरीर में कई जगह पर चोट आई हैं, जिसके चलते इन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने बताया घायल परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी फिलहाल घटना स्थल पर जाकर लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post