मवैया के पास पुलिस ने आरोपी दीपक वर्मा का किया एनकाउंटर
लखनऊ। तीन साल की मासूम दिव्यांग बच्ची से रेप की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी दीपक वर्मा पुलिस मुठभेड़ में ढेर। पुलिस ने मवैया के पास उसका एनकाउंटर कर ढेर कर दिया। यह वही दीपक वर्मा है, जिसने परिवार के साथ सो रही बच्ची का मुंह दबाकर उठा ले गया और सूनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। बच्ची के बेहोश हो जाने पर उसे मरा समझकर उसे झाड़ियों में पीछे फंेककर चला गया था। उस रास्ते से गुजर रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति को बच्ची के कराहने की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने पास जाकर देखा तो एक मासूम छोटी बच्ची दिखी जो खून से लथपथ पड़ी थी। बुजुर्ग व्यक्ति ने परिवार को जाकर सूचना दी और परिवार बच्ची को अस्पताल ले जाकर इलाज कराने लोकबंधु अस्पताल ले गया। जहां डाॅक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखकर पीजीआई रेफर कर दिया और परिजनों को इसकी सूचना पुलिस को देने को कहा। पुलिस को सूचना मिलनी इसकी सूचना आलमबाग थाने पर दी और एफआईआर दर्ज कराई। यह वही दीपक वर्मा है, जिस पर मासूम बच्ची के दुष्कर्म का घिनौना आरोप था। दीपक वर्मा तभी से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसकी तलाश आसपास की सीसीटीवी से निकाली उसकी लोकेशन मवैया के पास मिली। जैसे ही पुलिस आरोपी को पकड़ने की कोशिश की आरोपी दीपक वर्मा ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी दीपक वर्मा बुरी तरह घायल हो गया और अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी दीपक वर्मा एक संवेदनशील केस में वांछित था।
Tags
Crime