कार चालक महिला ने तीन को कुचला, एक की मौत

शिया कॉलेज के सामने ब्रेजा कार से आ रही महिला ने सड़क किनारे खड़े तीन को कुचला, एक की मौत, महिला और बच्चा घायल

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मदेयगंज थाना क्षेत्र स्थित शिया काॅलेज के सामने तेज रफ्तार से कार चलाते आ रही महिला ने तीन लोगों को कुचल दिया। यह घटना मंगलवार शाम के समय हुई। इस घटना में खदरा निवासी रविन्द्र पाण्डेय की मौत हो गई वहीं एक महिला और एक बच्चा घायल है। मौके पर पहुंचे मदेयगंज थाना प्रभारी राजेश ने बताया कि तेज रफ्तार कार चालक महिला ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को कुचल दिया। घटना के तुरंब बाद पहुंची पुलिस ने तीनों लोगों को केजीएमयू भेजवाया। जहां उपचार के दौरान रविन्द्र पाण्डेय की मौत हो गई। जहां पर बुरी तरह से घायल बच्चे को चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घायल महिला का इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने सआदतगंज निवासी तनु गुप्ता को हिरासत में ले लिया गया एवं कार को कब्जे में लेकर दोनों को थाने लाया गया। तनु गुप्ता से पूछताछ की जा रही है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ की गई है। घटना के सम्बंध में तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post