नौसिखिया मजदूरों से घड़ियाल पकड़वाना पड़ा मंहगा, घड़ियाल के हमले से श्रमिक हुआ जख्मीं

निंदूरा, बाराबंकी। नहर पटरी पर घड़ियाल को देख आतंकित ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग ने घड़ियाल को पकड़वाने का प्रयास शुरू कर दिया। लेकिन विभाग की लापरवाही में कि बजाए किसी ट्रेंड व्यक्ति से काम करवाने के मजदूरों द्वारा स्वयं खतरनाक घड़ियाल को पकड़वाना मंहगा गुजरा। बिना सुरक्षा उपकरण के घड़ियाल को काबू कर पकड़ने उतरे श्रमिकों पर घड़ियाल ने हमला कर एक को बुरी तरह जख्मीं कर दिया। बताते चलें कि जनपद के थाना कुर्सी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम निगोहां स्थित शारदा नहर में पानी कम हो जाने के बाद से बीते कुछ दिनों से ग्रामीणों में नहर पटरी पर घड़ियाल को देखने के बाद से दहशत का माहौल था। जिसको लेकर ग्रामीणों की सूचना पर मंगलवार को वन दरोगा प्रशांत कुमार के नेतृत्व में एक टीम घड़ियाल को पकड़ने के लिए शारदा नहर पहुंची लेकिन घंटों प्रयास के बाद जब वन विभाग टीम घड़ियाल को पकड़ने ने असफल रही। जिसके बाद टीम ने निंदूरा से मछली पकड़ने वाले इम्तियाज व अन्य तीन श्रमिकों को घड़ियाल पकड़ने के लिए बुलाया लेकिन जानकारी अनुसार इनका भी कोई इस तरह के अक्रामक जानवर को पकड़ने का अनुभव नही था। वन विभाग टीम ने बिना सुरक्षा उपकरण दिए ही श्रमिकों को नहर में उतार दिया। तभी घड़ियाल ने श्रमिकों पर हमला कर दिया। जिसके बाद किसी तरह नहर में मौजूद अन्य श्रमिकों और कर्मचारियों ने घड़ियाल के जबड़े में फंसे श्रमिक को बमुश्किल घड़ियाल के चंगुल से बचाया। हमले में युवक के पैर व हाथ में गंभीर चोट आई है।अन्य साथियों ने श्रमिक को निजी अस्पताल में कराया है। उधर घटना के बाद हड़कंप मच गया।साथी के घायल होने से अन्य श्रमिक भी मौके से भाग निकले। उधर देर शाम तक घड़ियाल को पकड़ा नहीं जा सका था।वन दरोगा प्रशांत ने बताया कि घड़ियाल पकड़ने के दौरान एक श्रमिक घायल हुआ है। जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घड़ियाल को पकड़ने के लिए उसपर नजर रखी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post