पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में जल भराव

बाराबंकी। शिक्षा क्षेत्र त्रिवेदीगंज के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय अलमा पुर ग्राम पंचायत बेलहरी के विद्यालय परिसर में अधिक जल भराव होने के कारण बच्चों का आवागमन बाधित हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर बच्चों में संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा उत्पन्न हो रहा है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बेलहरी मजरे आलमपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बरसात के दिनों में परिसर के अन्दर अधिक जल भराव होने के कारण नव निहाल बच्चों को आने-जाने में असुविधा उत्पन्न हो रही है, जल भराव स्थल पर ही हैंड पाइप इंडिया मार्केट 2, लगा हुआ है। वहीं पर एमडीएम रसोई भी स्थित है और कुछ दूरी पर शौचालय स्थित है। जिसके कारण भोजन बनने की स्थिति में संक्रमित भोजन छात्र छात्राओं को खाने को मजबूर है। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी त्रिवेदीगंज राम नारायण यादव से इस प्रतिनीधि द्वारा दूरभाष पर वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि विद्यालय परिसर के अंदर जल भराव की स्थिति समस्या के निदान हेतु कोई विभागीय बजट नहीं है उक्त संबंध में मैंने खंड विकास अधिकारी त्रिवेदीगंज प्रियंका सिंह को पत्र भेज कर अवगत कराते हुए समास्या के निदान की मांग की है। इस संबंध में जब ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी निर्देश कुमार शर्मा से वार्ता की गई, तो उन्होंने बताया कि जल निकासी के लिए पक्के नाले के निर्माण को लेकर एस्टीमेट बन गया है। जल्द ही समस्या का समाधान कराया जाएगा। विद्यालय परिसर के आसपास लोगों की निजी जमीन होने के कारण जल निकासी के लिए कच्चा नाला बनवाना संभव नहीं है। परंतु आज तक ग्राम प्रधान द्वारा छात्र छात्राओं को संक्रामक बीमारियों से बचने के लिए किसी भी प्रकार से दवा का कोई छिडक़ाव नहीं करवाया गया है इस कारण विद्यालय के अंदर दिन छात्र छात्राओं को मच्छर काट रहे हैं। जिसके कारण बच्चों में संक्रामक रोग फैलता जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post