ब्लास्ट से पानी की टंकी मे आई दरार
लखनऊ। गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में मंगलवार देर रात फिर यानी 72 घंटे में तीसरा धमाका हुआ। इस गांव में इससे पहले भी दो बार विस्फोट हो चुके हैं, जिनमें एक दंपती और एक गाय की मौत हो चुकी है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस और बम स्क्वायड ने सोमवार और मंगलवार को बेहटा गांव और आसपास छापेमारी की थी। इस दौरान करीब 30 क्विंटल विस्फोटक बरामद किया था। उसे 15-15 फीट के गहरे गड्ढे में नष्ट कर दिया था। उन्हीं गड्ढों में मंगलवार रात अचानक धमाका हो गया। इससे पास में स्थित जल जीवन मिशन के तहत बनी पानी की टंकी में दरार आ गई। डर की वजह से लोग रातभर सो नहीं पाए। लोगों ने बताया कि पुलिस ने विस्फोटक नष्ट करने में लापरवाही बरती। विस्फोटक को गड्ढे में दबाने के बाद उसमें पानी नहीं भरा। इसकी वजह से उसमें ब्लॉस्ट हो गया।
Tags
Lucknow