नीली बत्ती लगी फॉर्च्यूनर, डिफेंडर व इनोवा कार के अलावा फ र्जी दस्तावेज बरामद
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो खुद को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी बताकर लोगों पर रौब झाड़ रहा था। आरोपी की पहचान मऊ निवासी सौरभ त्रिपाठी के रूप में हुई है। लिबास शानदार, बातें किसी अफसर से कम नहीं, लेकिन भीतर से जालसाजी की दुर्गंध। इंस्पेक्टर वजीरगंज दल-बल के साथ कारगिल शहीद पार्क के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे कि इसी दौरान नीली बत्ती लगी वीआईपी कार गुजरी इंस्पेक्टर ने रूकने का इशारा किया। तभी कार के भीतर बैठा शख्स बड़े ही रौब से कहा कि मैं एक आईएएस अधिकारी हूं जानते नहीं हो दो मिनट... यह बातें सुनते ही थोड़ी देर के लिए इंस्पेक्टर वजीरगंज राजेश कुमार त्रिपाठी सहम गए। कुछ संदेह होने पर इंस्पेक्टर हिम्मत जुटाते हुए सवालों की झड़ी लगा दी तभी उसकी बातों में विरोधाभास दिखी। पुलिस ने वाहन को सडक़ से किनारे लगाते हुए फिर सवाल झोंका तो वह टूट गया इस पर पुलिस ने उसे धरदबोचा। पुलिस को नीली बत्ती लगी फॉच्र्यूनर, डिफेंडर व इनोवा सहित छह गाडियां बरामद होने के साथ-साथ फर्जी सचिवालय पास कई फर्जी कागजात बरामद हुए हैं। इंस्पेक्टर वजीरगंज राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सौरभ त्रिपाठी बताया। बताते चलें कि बुधवार को इंस्पेक्टर वजीरगंज राजेश कुमार त्रिपाठी पुलिस बल के साथ कारगिल शहीद स्मारक के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे कि इसी नीली बत्ती लगी वीआईपी कार दनदनाती हुई गुजरती देख पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया तो इमरजेंसी ब्रेक लेते हुए कार रोका और कहा जानते नहीं हो मैं एक आईएएस अधिकारी हूं। बताया जा रहा है कि खुद को आईएएस अफसर बताते हुए पुलिसकर्मियों ने को अर्दब में लेने के लिए फर्जी विजिटिंग कार्ड थमा दिया। सिपाहियों ने कार में झांककर देखा तो अंदर दो लाल-नीली बत्ती रखी मिली। सख्ती से पूछताछ में युवक की पोल खुल गई। वजीरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान मऊ जिले के सराय निवासी सौरभ त्रिपाठी के रूप में हुई है। आरोपित नोएडा के गरिमा विहार सेक्टर-35 में भी रहता था। वह गोमती नगर विस्तार के शालीमार वन वर्ड बिल गेडियर कोट में भी रह रहा है। उससे पूछताछ कर पुलिस अन्य जानकारी जुटा रही है। इंस्पेक्टर वजीरगंज राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है और यह खुद को आईएएस अफसर बताते हुए अबतक कईयो लोगों को निशाना बना चुका है।
Tags
Lucknow