घायल सफाईकर्मी की मौत के आरोपियों को छोड़ने पर बवाल
लखनऊ। सफाईकर्मी की मौत के मामले में हिरासत में लिए गए आरोपियों को पुलिस द्वारा छोड़ दिए जाने के बाद जबरदस्त हंगामा हो गया। मृतक सफाईकर्मी के परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और न्याय की मांग करते हुए सुशांत गोल्फ सिटी थाने का घेराव कर दिया। पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते भीड़ और पुलिस आमने-सामने आ गए। झड़प में कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। पुलिस ने भीड़ को दौड़ाकर लाठियों से पीटा, जिसमें कई महिलाओं को चोटें आई हैं। सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र का पूरा मामला है। जहां विद्यानगर कॉलोनी कटेरी बाग के रहने वाले अरुण रावत नामक सफाईकर्मी का शव मंगलवार सुबह कार्तिक गेस्ट हाउस में मिला था। अरुण रावत सोमवार रात से लापता थे। परिजनों ने अरुण के कुछ दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया था, जिसके बाद हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया था। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि नहीं हुई, उसके बाद सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को छोड़ दिया था। सफाईकर्मी की भाभी रंजना रावत ने आरोप लगाया कि वे लोग इंसाफ के लिए थाने आए थे, आरोपियों को छोड़ दिया गया। उल्टा पुलिस वालों ने लाठी-डंडों से हम लोग को पीटा और पुरुषों को पीट-पीटकर बंद कर दिया। जिनको रिहा किया जाएं। देवी नाम की एक महिला ने बताया कि रोड खाली थी, वे लोग धरना देने के लिए खड़े थे, तभी कुछ पुलिसकर्मी लाठी और डंडा लेकर आए और किसी का सिर फोड़ दिया, किसी का पैर तोड़ दिया। उनके साथियों को पुलिस की पिटाई से चोट आई है। घटना से जुड़े कुछ वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो में पुलिस कुछ युवकों को पकड़कर ले जाने की कोशिश कर रही है, भीड़ उन्हें छुड़ाने का प्रयास कर रही है, जिस दौरान झड़प शुरू हो जाती है। दूसरे वीडियो में पुलिस तीन युवकों को घसीट रही है, तभी महिलाएं आगे आकर पुलिस पर हमला कर देती हैं, दो युवकों को छुड़ा लेती हैं। फिलहाल, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आसपास के थानों की फोर्स मौके पर बुला ली गई है। इसके अलावा कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।",
Tags
Crime
