घर में मिला बुजुर्ग महिला का शव

बेटे के साथ रहती थी पड़ोसी पहुंचे तो सबको ईंट मारने लगा बेटा; हिरासत में लिया गया

लखनऊ। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में एक 72 साल की बुजुर्ग महिला अपने घर में मृत मिली है। वह अपने इकलौते बेटे के साथ रहती थी। सूचना पर पड़ोसी जैसे ही उसके घर पहुंचे तो बेटा सबको ईंट मारने लगा। पुलिस ने उसे किसी तरह काबू किया। इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका की पहचान विमला सिंह के रूप में हुई है। बेटा अंतेंद्र सिंह उर्फ ठाकुर कोई नौकरी नहीं करता था, वह घर में ही रहता था। शुरुआती जांच में वह मानसिक रूप से अस्थिर है। चार बहने हैं जिनकी पहले ही शादी हो चुकी है।

पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार, घर के अंदर महिला की मौत की सूचना मिली। सामने का गेट बंद था। पुलिस को बुलाकर साथ के लोग पीछे के गेट से अंदर गए। जैसे ही दरवाजे को धक्के से खोला तो एक युवक ईंटों से मारने लगा। पुलिस ने उसे किसी तरह काबू किया। युवक को हिरासत में लेकर बुजुर्ग महिला को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post