सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर अपना दल (एस) ने डूंडी में मनाया एकता दिवस

दरियाबाद, बाराबंकी। आज अपना दल (एस) द्वारा बाबा रतन दास इंटर कॉलेज, डूंडी (दरियाबाद) में भारत के लौह पुरुष एवं एकता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती बड़े हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन विष्णु वर्मा द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. नीरज पटेल (प्रदेश सचिव) तथा विशिष्ट अतिथि विनय प्रकाश वर्मा (जिलाध्यक्ष, बाराबंकी) रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत “बोलो भारत की जय! जय जय सरदार!!” के उद्घोष से हुई। सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में सरदार पटेल जी को नमन करते हुए भारत की एकता और अखंडता के प्रति अपना संकल्प दोहराया। जिलाध्यक्ष विनय प्रकाश वर्मा ने कहा “जब आज़ादी के बाद देश अनेक रियासतों में बँटा हुआ था, तब सरदार पटेल जी ने अपनी दूरदर्शिता, दृढ़ संकल्प और देशभक्ति से 565 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत का निर्माण किया। वे सच्चे अर्थों में भारत माता के वीर सपूत थे।”

वहीं प्रदेश सचिव डॉ. नीरज पटेल ने कहा “आज सरदार पटेल जी के सपनों का भारत हमारी नेता दीदी अनुप्रिया पटेल और प्रदेश के लोकप्रिय नेता आशीष पटेल के नेतृत्व में सशक्त बन रहा है। जिस एकता और साहस से सरदार पटेल ने भारत को जोड़ा, उसी भावना से अनुप्रिया पटेल आज विकास, शिक्षा और रोजगार के माध्यम से हर गांव, हर किसान और हर युवा को सशक्त बना रही हैं।”

कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि “हम सरदार पटेल के आदर्शों पर चलकर भारत को एकता, विकास और सम्मान की राह पर आगे बढ़ाएंगे।” इस अवसर पर शिवकुमार वर्मा (विधान सभा अध्यक्ष कुर्सी), विशौक वर्मा (विधान सभा अध्यक्ष जैदपुर), धर्मेंद्र वर्मा, राहुल विश्वकर्मा, अनूप कुमार वर्मा, उत्तम कुमार, रामकेवल वर्मा, राम सिंह वर्मा, राम विलास, सुनील वर्मा, सुरेश चंद्र वर्मा, शिवप्रताप विश्वकर्मा, स्वामी दयाल चौहान, डॉ राजकुमार वर्मा, रामानुज वर्मा, अनुज कुमार रावत, सुरेंद्र कुमार वर्मा, हरिश्चंद्र गौतम, सतीश, अंकित समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post