हीलर होमियोपैथी क्लिनिक का हुआ शुभारम्भ

लखनऊ। हमें (हीलर होमियोपैथी परिवार) को लखनऊ निवासियों को यह सूचना देते हुए अपार हर्ष का अनुभव हो रहा है कि श्री दिवाकर त्रिपाठी जी पूर्व आईएएस (माननीय केंद्रीय रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह के लखनऊ संसदीय क्षेत्र से सांसद प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत) के करकमलों से हीलर होमियोपैथी क्लिनिक का 6/1A विपुल खंड (SRS मॉल के पास), गोमतीनगर, लखनऊ में दिनांक 31 अक्टूबर 2025 (भारतीय एकता दिवस - माननीय पूर्व उप-प्रधानमंत्री श्री सरदार वल्लभ पटेल के जयंती के शुभ अवसर पर) बड़े ही सुखद वातावरण में शुभारम्भ हो गया।

इस अवसर पर श्री त्रिपाठी जी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने होमियोपैथी के प्रति अपने भावों को प्रस्तुत किया। इस क्लिनिक के प्रस्ताव को मूर्त रूप मुख्य सूत्रधार डॉ. एस. डी. सिंह जी (जाने-माने होमियोपैथी चिक्तिसक और पूर्व HOD - कम्युनिटी मेडिसिन, NHMC - लखनऊ) रहे हैं उन्हीं के अथक प्रयासों से ओरिजिनल हैनीमैनियन होमियोपैथी का पहला क्लिनिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुरू हो पाया है। इस हीलर होमियोपैथी क्लिनिक की रणनीतिक योजना को डिज़ाइन डॉ. धर्मेंद्र चक (फाउंडर: VirHom-Virgin Homeopathy, SHHS Foundation, पुणे - विख्यात होमिओपेथिस्ट हैं) जो ओरिजिनल हैनीमैनियन होमियोपैथी को पुनर्स्थापित करने के मिशन में लगे हुए हैं, ने किया। इसमें श्री पी. एस. वर्मा जी जो की एक होमियोपैथी के प्रशंसक भी हैं, उन्होंने इसमें अभूतपूर्व योगदान किया है। 

हीलर होमियोपैथी परिवार (निदेशक मंडल - आम पारिवारिक महिलाओं और फीमेल होमियोपैथी डॉक्टर्स के समूह - संख्या में कुल 8 महिलायें) के आर्थिक सहयोग से ही पीड़ित मानवता के लिए यह हीलर होमियोपैथी क्लिनिक अस्तित्व में आ पाया है। इसका पूरा आर्किटेक्चरल डिज़ाइन श्री संजीव गुप्ता जी और क्लिनिक के लिए स्थान, उसका निर्माण भी गुप्ता जी के परिवार के सहयोग से उपलब्ध हुआ है।

ओरिजिनल हैनीमैनियन होमियोपैथी (हीलर होमियोपैथी क्लिनिक) की प्रैक्टिस का अर्थ है कि होमियोपैथी के जनक मास्टर डॉ. सैमुएल हैनीमैन ने आखिरी अपडेटेड साइंटिफिक डॉक्यूमेंट (6th एडिशन ऑफ़ ऑरगेनन ऑफ़ मेडिसिन), उनके द क्रोनिक डिजीज - Their Peculiar Nature & Their Homeopathic Cure, Materia Medica Pura, The Lesser Writings, एंड Other Proved & Discovered Medicines from डॉ. Hering & डॉ. टी. एफ. एलन के आधार पर प्रैक्टिस करते हुए कम से कम समय में पीड़ित मानवता को रोग मुक्त करना है। तो यह कैसे संभव है? आइये इसे जानते हैं मास्टर हैनीमैन की दृस्टि से -

फिफ्टी फिलसिमल (अर्थात एल एम) पोटेन्सी (होमियोपैथी मेडिसिन) की अंतिम Perefect खोज, जो कि सबसे mildest मेडिसिन भी हैं, जिससे हम बिना किसी aggravation (तकलीफ को बढ़ाये बिना) सेंटेसीमल पोटेन्सी की अपेक्षा दोगुने या तीनगुने या चारगुने से भी कम समय में बीमारी से रिकवरी हो जाती है और रोगी को कोई तकलीफ भी नहीं होती क्योंकि मेडिसिन सूटेबल होने की स्टेट में इसे वाटर डोज़ में रेपेटिशन को बढाकर रोग को कम समय ठीक करना संभव हो पाता है। इन्हें हम होमियोपैथी की अब तक सबसे फास्टेस्ट काम करने वाली पोटेंसी भी कहते हैं। एंटीसोरिक मेडिसिन का चुनाव एक सीरीज में नियम 171 के तहत जांच परख कर देने से क्रॉनिक बीमारी का समूल नाश किया जा सकता है। सभी प्रकार के गंभीर और असाध्य रोगों का उपचार जैसे मधुमेह, किडनी फेलियर, हार्ट डिजीज, ब्लड प्रेशर, जॉइंट पैन, आर्थराइटिस, स्किन डिजीज, मासिकधर्म सम्बंधित रोग, बाँझपन इत्यादि को दूर किया जा सकता है।

वेनेरेअल या यौन रोगों को निश्चित 3 मेडिसिन्स से और कुछ इंटरकररेंट रेमेडीज से आसानी से ठीक किया जा सकता है। ये 3 मेडिसिन एंटीसायकोटिक और एंटीसिफिलिटिक मेडिसिन कहलाती हैं। रोग में आने वाली बाधाओं को पहचान कर दूर किया जाता है और प्राकृतिक आहार योजना - जीवन शैली और स्वास्थ्य संयम के नियमों को बढ़ावा देने वाली शिक्षा व्यवस्था पर जोर दिया जाता है, जिससे व्यक्ति की इम्युनिटी तैयार हो सके और वह कम से कम बीमार पड़े। भविष्य में व्यक्ति फिर से बीमार न हो इसके लिए नियम 284 के अनुसार आने वाली पीढ़ी और स्वास्थ्य को बनाये रखने के लिए कुछ स्पेशल मेडिसिन का प्रयोग किया जाता है जिससे आने वाली पीढ़ी अपने माँ-बाप के रोग आगे की पीढ़ी में संक्रमति न हों और वे स्वयं को भी स्वस्थ बनाये रखें।

सभी प्रकार के एक्यूट (स्पोरादिक, एपिडेमिक, एंडेमिक और पान्डेमिक) कंडीशंस (जैसे बुखार इत्यादि) के लिए विशेष इंटरकररेंट रेमेडीज और रोग की फिनिशिंग के लिए कुछ एंटीसोरिक मेडिसिन को इस्तेमाल करके सुगमतापूर्वक बीमार को पुनः स्वास्थ्य में स्थापित कर सकते हैं। किसी भी प्रकार से जलने (Burn) का उपचार के लिए होमियोपैथी बाहरी और आतंरिक मेडिसिन्स उपलब्ध हैं, जो जले हुए हिस्सों को काफी अच्छे से हील कर सकती है, आप इसे जांच सकते हैं। कुल मिलकर ओरिजिनल होमियोपैथी की प्रैक्टिस को करने वाले क्वालिफाइड होम्योपैथिक डॉक्टर्स की हीलर होमियोपैथी क्लिनिक में एक टीम उपलब्ध है जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से सेवा के लिए प्रस्तुत है। ये टीम इस प्रकार से है।

प्रशिक्षित और अनुभवी होमियोपैथी डॉक्टर:
• डॉ. एस. डी. सिंह (बीएचएमएस, सीएमपीएच, एनडी, पूर्व एचओडी-सामुदायिक चिकित्सा - एनएचएमसी)
• डॉ. रामजी गुप्ता (बीएससी, बीएमएस, पूर्व-डीएचएमओ)
• डॉ. धर्मेन्द्र चक (फाउंडर: VirHom-Virgin Homeopathy, SHHS Foundation, पुणे - विख्यात होमिओपेथिस्ट)
मानद प्रशिक्षित और अनुभवी होमियोपैथी डॉक्टर ऑन कॉल:
• डॉ. ए. के. वर्मा (बीएचएमएस, डीपीटी)
• डॉ. जे. के. वर्मा (बीएचएमएस, एमडी, पीएचडी)
• डॉ. ए. वर्मा (बीएचएमएस, एमडी)
• डॉ. निधि चक (बीएचएमएस, एमबीए, एमए-मनोविज्ञान)
• डॉ. सीमा सिंह (योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा)
• सुश्री श्रेष्ठा गुप्ता (भविष्य की होम्योपैथिस्ट)

Post a Comment

Previous Post Next Post