फर्जी जाॅब ऑफर लेटरों को दिखाकर करता था ठगी
लखनऊ। गोमतीनगर पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए विदेश में नौकरी का लालच देकर ठगी करने वाले एक ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवाओं से पैसे लेकर उन्हें फर्जी विदेशी कंपनी के जॉब ऑफर लेटर भेजता था। ठगी के बाद वह मोबाइल बंद कर गायब हो जाता था। गोमतीनगर के रहने वाले मो. फखरे आलम ने शिकायत की थी कि एक शख्स ने उसे विदेश में नौकरी दिलाने का वादा किया, पैसे भी लिए, लेकिन न तो नौकरी मिली और न ही पैसे वापस मिले। शिकायत के बाद गोमतीनगर थाने में मामला दर्ज किया गया। शिकायत की जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि ठगी करने वाला व्यक्ति अर्जुनगंज के बीसीसी अपार्टमेंट में रहता है। टीम ने वहां दबिश देकर आकाश कुमार नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया। आकाश मूल रूप से बक्सर (बिहार) का रहने वाला है।
गिरफ्तारी के समय उसके पास से दो मोबाइल फोन और “एनपीसी एलएलसी यूएई” नाम की कंपनी के फर्जी जॉब ऑफर लेटर मिले। आकाश सोशल मीडिया पर बेरोजगार युवकों से संपर्क करता था। वह खुद को विदेश में नौकरी लगवाने वाला एजेंट बताता था। फर्जी कंपनी के नाम पर नियुक्ति पत्र बनवाकर लोगों से मोटी रकम वसूलता था। पैसे मिलते ही मोबाइल नंबर बदल देता था और किसी से संपर्क नहीं रखता था। पुलिस को शक है कि आकाश ने लखनऊ के अलावा कई अन्य शहरों के युवकों को भी ठगा है। उसके मोबाइल और बैंक अकाउंट की जांच की जा रही है। जांच में और पीड़ित सामने आ सकते हैं।फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है और पुलिस मामले की तह तक पहुंचने में जुटी है।
Tags
Lucknow
