नेताजी के अपमान पर फू टा युवा संगठनों का गुस्सा
लखनऊ। हजरतगंज में समाजवादी पार्टी के युवा संगठनों ने अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए नेताजी मुलायम सिंह यादव और उनके परिवार के खिलाफ एक न्यूज मैगजीन द्वारा प्रकाशित अशोभनीय और अभद्र टिप्पणी का कड़ा विरोध दर्ज कराया। युवा संगठनों की अगुवाई में बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता सडक़ पर उतरे और हजरतगंज चौराहे पर सांकेतिक रूप से उक्त न्यूज मैगजीन की प्रति को जलाकर अपना रोष प्रकट किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मैगजीन ने पौराणिक संदर्भों का दुरुपयोग करके नेताजी का अपमान किया है, जिसे किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समाजवादी युवजन सभा, समाजवादी लोहिया वाहिनी, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड और समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने इंडिया टुडे डिजिटलप्लेटफॉर्म को सांकेतिक तौर पर जलाया और जोरदार नारेबाजी के बीच विरोध प्रदर्शन जारी रखा। पुलिस ने मौके से नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर ईको गार्डेन पहुंचाया। प्रदर्शनकारियों से मिलने समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरूल हसन चांद, प्रदेश सचिव सऊद मुशीर, नगर महासचिव शब्बीर खान और राष्ट्रीय सचिव छात्र सभा अब्दुल्ला ईको गार्डेन पहुंचे और युवाओं का उत्साहवर्धन किया। नेताओं ने कहा कि समाजवादी विचारधारा का मूल अपने नेतृत्व और सम्मान की रक्षा है और नेताजी का अपमान किसी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा, समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरन निर्मल, समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी और समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में समाजवादी युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें शिवम् कश्यप, शैलेश यादव, आशीष आर्यन, हसीब हसन, रामा यादव, दीपराज यादव, अर्पित त्रिवेदी, संदीप कश्यप, गिरजा शंकर पाल, उद्वव शाक्य, गुलामुद्दीन, अभय पुरी, अजय यादव, सालिम काकोरी, राजेंद्र पांडे उर्फ बिल्लू पाण्डे, आकाश रावत, मिष्ठी खरे, अमरेंद्र आरिया सहित अनेक युवाओं ने बढ़-चढक़र भागीदारी की। इसके अलावा मोहम्मद कैफ सिद्दीकी, सुजीत यादव, यदुवंश चौधरी, रबिन सिंह, रोहित यादव, मुहम्मद फाईम, वीरेंद्र सिंह, रियाज अहमद, शाहरूख, आशु अजीम, दीपाजी, राखिम, रिजवान, आशुल खां, शिव कुमार टाइगर, ममता शर्मा, फहीम, समीर बारी, नावेद, मेराज, मकबूल, शेखू मिर्जा सहित सैकड़ों समाजवादी युवाओं की उपस्थिति ने विरोध प्रदर्शन को और अधिक प्रभावी बना दिया। प्रदर्शन स्थल पर मौजूद भीड़ ने स्पष्ट कर दिया कि समाजवादी कार्यकर्ता अपने नेता और उनके सम्मान के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।
Tags
Lucknow
