सीतापुर, प्रयागराज के बाद अब लखनऊ में वरिष्ठ पत्रकार सुशील अवस्थी पर जानलेवा हमला
लखनऊ। राजधानी में एक मान्यता प्राप्त पत्रकार के साथ हुई गंभीर और संदिग्ध घटना ने स्थानीय पत्रकार समुदाय और आम नागरिकों में चिंता बढ़ा दी है। उत्तर प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार सुशील अवस्थी, जो वर्तमान में सुदर्शन न्यूज से जुड़े हुए हैं, बीती रात अज्ञात लोगों द्वारा घर से बुलाकर ले जाए जाने के बाद गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिले। घटना के पीछे की परिस्थितियाँ अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी हैं, जिसके कारण मामले ने और भी संवेदनशील रूप ले लिया है। घटना 18 नवंबर 2025 की रात की है। पत्रकार के पुत्र ऋषभ अवस्थी ने दिनांक 19 नवंबर को थाना स्थानीय पर लिखित सूचना दी कि रात लगभग 10 बजे कुछ अज्ञात युवक उनके घर पहुंचे और उनके पिता सुशील अवस्थी को बाहर बुलाकर अपने साथ ले गए। परिजनों को पहले लगा कि वे किसी परिचित के साथ गए होंगे, लेकिन देर रात तक वापस न आने पर परिवार चिंतित हो उठा।वादी ऋषभ अवस्थी जब अपने पिता की तलाश में घर से बाहर निकले, तो घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थित शारदा मंगल भवन के पास एक चिंताजनक दृश्य दिखा। उनके पिता गंभीर रूप से चोटिल हालत में लडख़ड़ाते हुए एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार के कंधे पर हाथ रखकर चलने की कोशिश कर रहे थे। उनकी शारीरिक स्थिति देखकर प्रतीत हो रहा था कि उनके साथ किसी प्रकार की हिंसक वारदात हुई है। बेटे ने तत्काल उन्हें घर ले जाकर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की और पूरे घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दी।
पत्रकार के घायल अवस्था में मिलने के बाद कई प्रश्न खड़े हो गए हैं आखिर उन्हें बुलाकर कौन ले गया? रास्ते में उनके साथ क्या हुआ? किस कारण से उन्हें चोट पहुँचाई गई? क्या घटना के पीछे कोई पुराना विवाद था या यह किसी योजनाबद्ध साजिश का हिस्सा था? ये सभी सवाल अब पुलिस जांच के दायरे में हैं। थाना स्थानीय के अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संभावित संदिग्धों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इस गंभीर मामले में थाना स्थानीय ने वादी की तहरीर के आधार पर मु.अ.सं. 063/2025 धारा 115(2)/351(3) बीएनएस के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि घटना की प्रकृति को देखते हुए जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही पूरे प्रकरण का खुलासा करने की कोशिश की जाएगी।
पत्रकार सुशील अवस्थी के साथ हुई घटना के बाद स्थानीय पत्रकार समुदाय में आक्रोश और चिंता दोनों देखी जा रही है। कई पत्रकारों ने कहा है कि यदि मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार भी सुरक्षित नहीं हैं, तो यह पूरी मीडिया बिरादरी के लिए गंभीर संकेत है। परिवार ने भी पुलिस प्रशासन से आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस इस घटना को संवेदनशील मानते हुए सभी पहलुओं की जांच में जुटी हुई है। मामले के खुलासे का इंतजार न सिर्फ परिवार बल्कि पूरा पत्रकार समुदाय कर रहा है।
Tags
Lucknow
