घूरेपुर में आयोजित भागवत कथा में उमड़ी श्रद्धा

बाराबंकी। बनीकोडर द्वितीय क्षेत्र के मऊ गोरपुर के पास ग्राम घूरेपुर में शिव प्रसाद वर्मा उर्फ़ भुल्लर वर्मा द्वारा आयोजित भागवत कथा समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीणों व भक्तों ने हिस्सा लिया। प्रभु श्रीराम की दिव्य कथा का श्रवण कर क्षेत्र में भक्ति और आध्यात्मिकता का अद्भुत माहौल बना रहा। कथा वाचक प्रवीन तिवारी व मण्डली ने अपनी मार्मिक वाणी से उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य बनीकोडर द्वितीय के प्रत्याशी रवि सिंह रावत ने भी पहुँचकर कथा का श्रवण किया और आयोजक व कथा वाचक मंडली को अंगवस्त्र भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

समारोह में सुशील कुमार, शुभम कुमार, मुरली जी, चंद्रेश कुमार, ऋषि सिंह, प्रदीप कुमार सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। रवि रावत ने आयोजन समिति व सभी सहयोगियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि “आप सभी का भक्ति और समर्पण वंदनीय है। ऐसी दिव्य कथाओं से समाज में सद्भाव और संस्कारों का संदेश प्रसारित होता है।” अंत में उन्होंने सभी भक्तों को प्रणाम करते हुए क्षेत्र की समृद्धि एवं मंगल की कामना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post