- निकाह के बाद खुश था अनीस, हत्यारों को यही चुभ गया
- धोखे से बुलाया और सुला दिया मौत की नींद
लखनऊ। बस्ती जिले के परशुराम पुर क्षेत्र स्थित बेदीपुर गांव निवासी अनीस का निकाह रूखसाना नाम की लड़की से हुआ था। रूखसाना को पाकर वह बहुत खुश था, लेकिन उसे नहीं मालूम था कि जिसे वह दुल्हन बनाकर घर की दहलीज पर लाया वह उसके लिए काल बन जाएगी। अनीस अनजान था कि उसकी नई नवेली दुल्हन पहले ही किसी और को अपना दिल दे चुकी थी। अनीस शादी के बाद से बहुत खुशी महसूस कर रहा था, लेकिन किसी और की दीवानी रूखसाना व उसके प्रेमी रिंकू चुभ गया। जिस प्रेमी रिंकू के लिए रूखसाना पागल थी वह योजना के तहत अनीस के घर की दहलीज तक पहुंच आया और रास्ता पूछने के बहाने बेखौफ प्रेमी ने अनीस के ऊपर गोलियों की बौछार कर मौत की नींद सुला दिया। अचानक गांव में हुई घटना से सनसनी फ़ैल गई। पुलिस भी सकते में आ गई कि आखिर अनीस का खूनी कौन हो सकता है। कहते हैं कि अपराधी अपराध करता है लेकिन मौक - ए - वारदात पर कोई न कोई सबूत जरूर छोड़ जाता है। पुलिस की निगाह घड़ियाली आंसू बहाने वाली नई नवेली दुल्हन रूखसाना की ओर गई और पुलिस समझ गई कि कहीं न कहीं दाल में काला जरूर है।
हल्का सबूत मिलते ही मानो क्राइम पेट्रोल सीरियल की तरह पुलिस रूखसाना से सवालों की झड़ी लगा दी। पुलिस की पूछताछ के बाद रूखसाना टूट गई और अपना जुर्म इक़बाल करते हुए कहा कि वह रिंकू नाम के लड़के से प्यार करती है और उसे पाने के लिए योजना के तहत रिंकू से ही पति अनीस की हत्या कराई थी। एसओ परशुराम पुर भानु सिंह की टीम ने दोनों कातिल रूखसाना व उसके प्रेमी रिंकू को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।
Tags
Lucknow
