तेज हवा के साथ हुई झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत

तेज हवा के साथ हुई झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत

बाराबंकी। बाराबंकी में अचानक आसमान में कारे-कजरारे बादल छा गए। तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। रामनगर तहसील क्षेत्र में शनिवार सुबह 7ः30 बजे मौसम ने करवट ली। आसमान में कारे-कजरारे बादल छा गए साथ तेज हवाएं चलीं और झमाझम बारिश शुरू हो गई। इस बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिली। बारिश ने पूरे ग्रामीण क्षेत्र को तरोताजा कर दिया। गणेशपुर, बडनपुर, लोहटी, जई, मीतपुर, गोबरहा, महादेवा, रानीबाजार समेत कई गांवों में धरती भीग गई। त्रिलोकपुर, बुढ़वल, बिछलखा, रानीगंज, मझौनी, दुर्गापुर, मढ़ना और लेन जैसे गांवों में भी अच्छी बारिश हुई। इस बारिश से सबसे ज्यादा खुश किसान हैं। मेंथा की खेती करने वाले किसानों का कहना है कि यह बारिश उनकी फसल के लिए लाभदायक साबित होगी। किसानों के अनुसार समय पर हुई बारिश से फसलों को नई जान मिलेगी। जिन इलाकों में सूखे जैसे हालात थे, वहां अब खेतों में हरियाली आने की उम्मीद जगी है। मौसम में बदलाव से लोगों को उमस से निजात मिल गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post