बचाने के लिए नहर में कूदा दोस्त भी तेज बहाव में बहा, एसडीआरएफ टीम तलाश में जुटी
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में स्थित इंदिरा नहर में घरेलू विवाद के चलते हाईकोर्ट के 37 वर्षीय वकील अनुपम तिवारी ने छलांग लगा दी। यह देख उसका 20 वर्षीय दोस्त शिवम उपाध्याय भी उन्हें बचाने के लिए नहर में कूद गए। नहर के तेज बहाव में दोनों बह गए। घटना शुक्रवार रात 11ः40 बजे किसान पथ के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शी अभिषेक सिंह ने पुलिस को सूचना दी। चिनहट के एसएचओ दिनेश सिंह मिश्रा और एसीपी विभूति खंड विनय कुमार द्विवेदी मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। घटनास्थल से दोनों के चप्पल और मोबाइल फोन मिले हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, नहर के किनारे सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। इस इलाके में पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, पुलिस मामले की जांच कर रही है, राहत दल दोनों की तलाश में लगा है, जानकारी अनुसार अभी तक किसी के मिलने की सूचना नहीं मिली।
Tags
Lucknow