मरीज को बिना जांच इलाज ही चिकित्सक ने किया वापस, लापरवाही पर ग्रामीणों में आक्रोश
बाराबंकी। त्रिलोकपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है। एक मरीज को बिना इलाज के लौटा दिया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले शैलेश कुमार द्विवेदी नाम के मरीज ने निर्धारित समय पर स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए संपर्क किया। यहां तैनात डॉक्टर ने मरीज का इलाज किए बिना ही उसे वापस भेज दिया।उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार हर रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन करती है। इसमें मरीजों को निःशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है। इस मामले में सीएससी अधीक्षक प्रणव श्रीवास्तव ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच की जाएगी। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Tags
Barabanki