अलग-अलग स्थान पर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

अलग-अलग स्थान पर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

बाराबंकी। अलग-अलग स्थान पर शनिवार देर रात में सड़क हादसे में कोठी का निवासी दो लोगों की मौत हो गई। जिसमें एक सड़क हादसे के कोठी क्षेत्र के मदारपुर तिराहा पर दूसरा सड़क हादसा रायबरेली क्षेत्र में हुआ। दोनों शवों का पुलिस पंचनामा भरकर पीएम कराया है। रविवार शव घर पहुंचने पहुंचने पर कोहराम मच गया है। जानकारी के अनुसार बता दे की पहला सड़क हादसा शनिवार रात करीब 10रू30 बजे मदारपुर तिराहा पर हुआ। जहां पर कोठी थाना क्षेत्र के बक्सावां मजरे कोठी गांव निवासी पप्पू कनोजिया करीब 40 वर्ष पुत्र बुटलू कनौजिया एक शादी समारोह में शामिल होने बाइक से सिद्धौर जा रहे थे।अभी क्षेत्र के मदारपुर तिराहा पर अज्ञात वाहन की टक्कर ने उन्हें ठोकर मार दी। उन्हें गंभीर हालत में सीएचसी कोठी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर कोठी जितेन्द्र प्रताप सिंह की टीम के द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है। मृतक के पड़ोस ने बताया कि बाराबंकी पीएम हाउस में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। वही दूसरा सड़क हादसा रायबरेली क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस शुकुल बाजार के समीप हुआ। जहां पर कोठी गांव निवासी अरमान अली करीब (28) वर्ष पुत्र रोशन अली पिकअप पर खरबूजा लादकर बिहार प्रांत के सूरजपुर जा रहा था। तभी खलासी जुनैद बाथरूम लगे पर पिकअप सड़क किनारे खड़ी करके वॉशरूम करने के लगे। तभी पीछे से आई तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसकी चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।परिजनों द्वारा बताया कि रायबरेली पुलिस ने पीएम कराया है।

स्कूटी पलटने से पति-पत्नी व बेटी हुए जख्मीं, इलाज दौरान मासूम की मौत, कोहराम

बाराबंकी। शनिवार की शाम स्कूटी से अपने पिता के साथ जा रही 12 वर्षीय मासूम बच्ची सड़क हादसे का शिकार हो गई। इलाज के दौरान उसकी हुई मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी अनुसार रामसनेहीघाट के भिटरिया चैराहे पर शनिवार को निकट भिटरिया चैराहा निवासी समाजसेवी अंजनी शाहू पुत्र स्व.चंचल नेता अपनी पत्नी अंजनी और 12 वर्षीय बेटी श्रेया के साथ स्कूटी से जा रहे थे। नारायण रेस्टोरेंट के पास स्पीड ब्रेकर के कारण उनकी स्कूटी असंतुलित हो गई, जिसके बाद अंजनी की पत्नी और बेटी श्रेया स्कूटी से गिर गए।पुत्री श्रेया दाईं तरफ गिरी इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार बुलेरो वाहन ने श्रेया को कुचल दिया। श्रेया को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट से लोहिया अस्पताल लखनऊ रेफर किया गया था जहां पर उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। अन्त्य परीक्षण बाद रविवार को शाम 4 बजे शव जैसे ही रामसनेहीघाट पहुंचा, हर तरफ सिर्फ रोने की ही आवाज आ रही थी, माता पिता बार बार बेहोश होते नजर आ रहे थे, दृश्य दिल को झकझोर रहा था। रामसनेहीघाट कल्याणी नदी तट पर नम आंखों से अंतिम संस्कार किया गया।


बहन की शादी में बाईक से जा रहे युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत

बाराबंकी। चचेरी बहन की शादी मे शामिल होने के लिए जा रहे बाईक सवार को अज्ञात वाहन ने बुरी तरह टककर मार दिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बदोसराय थाना क्षेत्र के ग्राम रतन सराय निवासी 31 वर्षीय रवीशंकर उर्फ चैतू पुत्र सुरीश कुमार जो सुल्तानपुर जनपद के एक दुग्ध डेयरी मे सुपरवाइजर के पद पर कार्य करता है घर पर चचेरी बहन की शादी मे शामिल होने के लिए रविवार की शाम करीब 4 बजे अपनी बाईक नम्बर यूपी 42 ए डब्लू 5583 से घर वापस लौट रहा था कि सफदरगंज दरियाबाद मार्ग पर स्थित प्लांट के पास एक अज्ञात वाहन ने बुरी तरह से टककर मार दी जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post