नगर पालिका अध्यक्षा ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया उद्घाटन
बाराबंकी। जनपद में ही बेहतर स्वास्थ्य संबंधी जांचों को लेकर आयी क्रांति में तमाम वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जनपद में मुहैया कराने में कई नामचीन जांच लैब के कार्यालय खुले हैं। जिसमें टाटा01एमजी टॉप रेटेड लैब जनपद में कई निःशुल्क चिकित्सीय जांच शिविर का आयोजन लगातार विभिन्न स्थानों पर कर चुकी है। जिसमें हाल में ही कांग्रेसी युवा सांसद तनुज पुनिया के आवास पर तो रविवार को नगर पालिका की चेयरमैन श्रीमती शीला सिंह व उनके, प्रतिनिधि पति व पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह वर्मा के लक्षमणपुरी कॉलोनी स़्थित आवास पर आयोजित हुई। जिसका उद्घाटन अध्यक्ष व उनके प्रतिनिधि पति के कर कमलों से संपादित हुआ। बताते चलें कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को स्थानीय नगर पालिका अध्यक्ष माननीय शीला सिंह व पूर्व प्रमुख हरक ब्लॉक सुरेंद्र सिंह के सौजन्य से उनके लक्ष्मण पुरी आवास पर बस स्टेशन रोड सब्जी मंडी निकट देसी ऑन रेस्टोरेंट सिविल लाइन बाराबंकी द्वारा टाटा 1उह लैब के निःशुल्क शिविर का आयोजन प्रातः 8रू00 बजे से शाम 4रू00 बजे तक चला। जिसके उद्घाटन दौरान मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्षा श्रीमती शीला सिंह व पूर्व ब्लॉक प्रमुख का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर लैब ओनर शबनम मैनेजर देवेश वर्मा ने किया। वही अपने संबोधन में अध्यक्षा श्रीमती वर्मा ने कहा कि जहां तमाम लोगों की निःशुल्क खून सहित अन्य जांचे निःशुल्क से लेकर भारी छुट पर स्वस्थ समाज ही सशक्त समाज की नई है और हमारा प्रयास है कि नगर पालिका क्षेत्र की आवाम को बेहतर सुविधा स्वास्थ्य सुलभ हो सके। इस मौके पर स्वास्थ्य जांच शिविर में लैब ओनर शबनम, मैनेजर देवेश वर्मा, निशुल्क परामर्श डॉक्टर सम आलम, और टाटा 1उह लैब टीम मोहम्मद सुफियान, चांद बाबू, विजय, सानिया, अरशद, नीतीश मौजूद रहे।
Tags
Barabanki