एक ही रात दो घरों में लाखों की चोरी, पुलिस पेट्रोलिंग पर उठे सवाल
बाराबंकी। महादेवा चैकी क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुर गांव में शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि अज्ञात चोरों ने एक ही रात दो घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के आभूषण और सामान चुरा लिए। इस वारदात से गांव में दहशत का माहौल है और पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़े हो गए हैं। पीड़ित शब्बीर ने बताया कि हम सभी रात में सो रहे थे, चोर कब आए और कब चले गए पता ही नहीं चला। सुबह जब जागे तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है और मांग की मेंहदी, नथुनी, झुमकी समेत अन्य कीमती सामान गायब है। वहीं, दूसरी चोरी मालती देवी के घर में हुई, जो उस वक्त अपने पति के साथ एक शादी समारोह में गई हुई थीं। उन्होंने बताया, घर में सिर्फ बहू और बच्चे थे। सुबह फोन आने पर जब घर पहुंचे तो देखा कि चोर चांदी और सोने के लाखों रुपए के जेवरात लेकर फरार हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी रामनगर के निर्देश पर महादेवा चैकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। गांव के लोगों का कहना है कि पुलिस सिर्फ खाना पूर्ति कर रही है, जबकि असल जरूरत है सक्रिय गश्त और प्रभावी जांच की। ग्रामीणों ने मांग की है कि गरीबों की मेहनत की कमाई और बहू-बेटियों के गहनों को वापस दिलाया जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।
Tags
Barabanki