परिजनों ने प्रेमिका पर लगाया हत्या का आरोप
बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिला है। दादरा गांव के पास हाइवे किनारे स्थित कब्रिस्तान में फांसी के फंदे से लटकते हुए शव को ग्राम प्रधान ने देखा, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने फॉरेंसिक टीम से साक्ष्य जुटवाए। मृतक के पास से मिले मोबाइल फोन और आधार कार्ड से उसकी पहचान हर्ष रावत के रूप में हुई। वह ग्राम मंझपुरवा मजरे बंभौरा थाना जैदपुर का रहने वाला था। मृतक की मां ने बताया कि उनकी ननद ने गोंडा से सूचना दी थी कि हर्ष अपनी प्रेमिका के साथ वहां आया था। वहां से वह लखनऊ चला गया। लड़की के परिवार ने फोन पर धमकी दी। इसके बाद दोनों लड़की के परिवार के हाथ लग गए, परिवार लड़की को ले गया। मां का आरोप है कि युवती के परिवार ने ही हर्ष की हत्या कर शव को फांसी पर लटकाया है। हालांकि उन्होंने अभी तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल करने में लग गई।
Tags
Barabanki