कपड़े उतारकर किन्नरों ने मचाया उत्पात

रात में बीच सड़क घूम-घूमकर घंटे भर दी गालियां, हुक्का बार में विवाद, स्कूटी तोड़ी


लखनऊ। राजधानी लखनऊ के कैसरबाग इलाके में ओडियन सिनेमा के पास किन्नरों ने जमकर उत्पात मचाया। दो पक्षों में विवाद होने पर कपड़े उतारकर बीच सड़क पर बैठ गए। इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में किन्नरों का उत्पात साफ दिखाई दे रहा है। पुलिस का कहना है मामले में शिकायत नहीं मिली है। शनिवार देर रात करीब 2 बजे ओडियन सिनेमा के सामने किन्नरों का इलाके के युवक से विवाद हो गया। इसके बाद किन्नर गालियां बकने लगे। कुछ देर बाद उन्होंने सारे कपड़े उतारकर बीच सड़क हंगामा शुरू कर दिया। किसी लड़के का नाम लेकर गालियां दीं और सड़क पर खड़ी स्कूटी में तोड़फोड़ भी की। इसके बाद सारे कपड़े उतारकर करीब एक घंटे तक उत्पात मचाया। वहां से गुजरने वालों को काफी पेरशानी हुई। जब डॉयल-112 को सूचना दी गई, तो पुलिस वहां पहुंची। पुलिस ने किन्नरों को समझाकर सड़क से हटाया। मामले में इंस्पेक्टर कैसरबाग का कहना है कि मामले में संज्ञान में आया है। दो पक्षों का विवाद है, लेकिन किसी ने तहरीर नहीं दी है। फिलहाल, वहां पर पड़ी स्कूटी को थाने लाया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आसपार के लोगों का कहना है कि ओडियन सिनेमा के सामने देर रात तक हुक्का पार्लर चलता है। जहां पर अराजक तत्वों की आवाजाही रहती है आए दिन इस तरह के बवाल अक्सर देखने के मिलते हैं उसी पार्लर में किसी लड़के से विवाद के बाद वहां लोगों ने उत्पात मचाया।


Post a Comment

Previous Post Next Post