अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक को मारी टक्कर युवक की मौत

वाहन चालक मौके से फरार, पुलिस कर रही वाहन की तलाश

बाराबंकी। तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के दरियाबाद-सफदरगंज मार्ग पर औलिया लालपुर गांव के पास हुआ। मृतक की पहचान बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के सरांय रज्जन गांव निवासी रवि शंकर के रूप में हुई है। घटना में एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि चार पहिया वाहन चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। सूचना मिलते ही सफदरगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। उपनिरीक्षक लक्ष्मीकांत सोनकर, रामजीवन अवधेश और सफदरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सफदरगंज पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुटी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post