पीजीआई डाॅक्टर भी चपेट में, अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कोविड का कहर जारी है। 24 घंटे में कोविड के तीन नए मामले सामने आए हैं। कोविड के चपेट पीजीआई के डाॅक्टर भी शामिल हैं। 42 साल के पुरुष और 27 साल की महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। तीनों ही संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री है। पीजीआई के क्लीनिकल इम्यूनोलॉजी विभाग के 57 साल के डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 25 मई को वो गाजियाबाद गए थे। लौटने पर उन्हें बुखार के साथ जुकाम की शिकायत हुई। जांच कराने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वह होम आइसोलेशन में हैं। सीएमओ कार्यालय से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, नए मरीजों में बादशाह नगर के पेपर मिल कॉलोनी निवासी 42 साल के पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनकी दिल्ली की ट्रैवल हिस्ट्री है। उन्हें 5 जून से लगातार बुखार आ रहा है। निजी लैब में जांच कराने के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। फिलहाल होम आइसोलेशन में उनका इलाज चल रहा। लखनऊ के विनीत खंड गोमतीनगर निवासी 27 साल की युवती की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। युवती की दिल्ली की ट्रैवल हिस्ट्री है। 30 मई से 6 जून तक वो दिल्ली में रही। 6 जून को तेजस ट्रेन से उन्होंने लखनऊ की वापसी की। युवती में सर्दी, खांसी एवं जुकाम जैसे लक्षण पाए गए हैं। इन सभी का इलाज घर में रहकर ही चलाया जा रहा है। प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है।
Tags
Lucknow