ड्राइवर गिरफ्तार, तीसरे घायल की हालत नाजुक
लखनऊ। सितापुर हाईवे के निकट इटौंजा सिंघामऊ मोड़ के पास एक बहुमंजिला बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा था। रविवार शाम करीब छह बजे एक काले रंग की कार बिल्डिंग परिसर में घुसी और कुछ देर बाद बाहर निकलते समय बेकाबू हो गई और तीन लोगों को रौंद दिया। इसमें पहले 8 माह के मासूम अयांश की मौत हो गई थी। सोमवार को उसकी मां पूनम (32) ने भी ट्रॉमा सेंटर में दम तोड़ दिया। घटना रविवार को उस समय हुई जब होटल के सुपरवाइजर सुनील मौर्या ने तेज रफ्तार कार से तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में गया प्रसाद मौर्या (55), पूनम और उनका बेटा अयांश गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गया प्रसाद और पूनम को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। सोमवार दोपहर को पूनम ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतका के भाई मनोज कुमार ने इटौंजा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सुनील मौर्या की लापरवाही से उनकी बहन और भांजे की मौत हुई है। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल कार को बरामद कर लिया है। आरोपी चालक सुनील मौर्या को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। कानूनी कार्रवाई जारी है। लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बिल्डिंग में काम कर रहे मजदूरों ने आंखों देखी बताते हुए बताया हादसा इतना भयावह था कि हड़कंप मच गया। कार के नीचे से पूनम को खींचकर बाहर निकाला गया। मजदूरों ने बताया करीब बिल्डिंग में 200 लोग काम कर रहे हैं। हादसा और भी बड़ा हो गया था, लेकिन अन्य लोगों ने भागकर जान बचाई।
Tags
Lucknow